Wednesday, 10 March 2021

ICC T20I Rankings: नंबर 3 पर खिसके KL Rahul, टॉप 10 में Virat Kohli समेत 2 भारतीय

 

ICC ने बुधवार को T20i में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच ने यहां केएल राहुल से दूसरा स्थान छीन लिया है💪👉.
💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS T20i) के बीच खत्म हुई 5 टी20I मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने अपनी टी20 इंटरनेशनल (ICC T20I Rankings: Batting) जारी कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने 👉👉पांच लाख रुपये में कपल ने ऑनलाइन खरीदी बिल्ली, डिब्बा खोला तो निकला बाघ का बच्चा, और फिर...दो स्थानों की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. फिंच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के युवा बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को यह दूसरा स्थान छोड़ना पड़ा है और अब वह एक स्थान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं

👉टॉप 10 में शामिल होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में राहुल के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं. उन्होंने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है. आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान 915 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार हैं. इसके बाद आरोन फिंच 830 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत के केएल राहुल के 816 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं. 👉👉Kevin Pietersen की विस्फोटक पारी, 37 गेंदों में जड़ी 11 बाउंड्री
भारतीय कप्तान विराट कोहली के 697 अंक हैं. वह छठे स्थान पर हैं. नंबर 4 पर पाकिस्तान के कप्तान (Babar Azam) बाबर आजम (801), जबकि साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर ड्यूसन (700) अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं. टॉप 10 खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की भी एंट्री हुई है. वह 681 अंक लेकर 8वें स्थान पर पहुंचे हैं. गप्टिल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खत्म हुई सीरीज के बाद तीन स्थानों का फायदा हुआ है.
गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. राशिद के 736 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी (733) उनसे 3 अंक पीछे रहकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
💚

टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है, जबकि न्यूजीलैंड के तीन गेंदबाज टॉप 10 में शुमार है. भारत के वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) 614 अंकों के साथ पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर हैं. शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड की बीच अहमदाबाद में 5 मैचों की टी20I सीरीज का आगाज हो रहा है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के पास इस रैंकिंग में फेरबदल करने का मौका होगा.

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page