कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइआइटी के दीक्षा समोराह में शामिल होने के बाद कानपुर मेट्रो में सफर करेंगे। इसके बाद निराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा में 12600 करोड़ की परियोजना कानपुर मेट्रो एवं मल्टीप्रोडेक्ट पाइपलाइन का लोकार्पण करेंगे।
कानपुर, जेएनएन। आइआइटी कानपुर के दीक्षा समारोह में डिग्रीधारी मेधावियों को कंफर्ट की बजाए चैलेंज चुनने का मंत्र देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइआइटी मेट्रो स्टेशन पहुंच गए हैं। यहां पर मौजूद मेट्रो एमटी कुमार केशव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री पहले यात्री बनकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए हैं। मेट्रो ट्रेन रवाना हुई है और गीतानगर स्टेशन तक जाकर वापस आइआइटी स्टेशन लौटेगी। उन्होंने यहां पर प्रदर्शनी के माध्यम से कानपुर मेट्रो का अवलोकन किया।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षा समोराह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत कर चुके हैं। आइआइटी निदेशक अभय करींदकर ने स्मृति चिह्न भेंट करके उनका स्वागत किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दौर 21वीं सदी पूरी तरह टेक्नोलाजी वाला है, यह अलग अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा बना रहा है। बिना टेक्नोलाजी के जीवन अधूरा है, अब जीवन और टेक्नोलाजी के स्पर्धा का युग है। आइअाइटी टैलेंट






No comments:
Post a Comment