नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया. एक ही पारी में 10 विकेट चटकाने वाले वे दुनिया की तीसरे गेंदबाज बन गए.
इस शानदार सफलता के बावजूद एजाज पटेल को एक चीज की कमी खल रही है जिससे वे बहुत निराश हैं.
मुंबई में मौजूद नहीं था एजाज का परिवार
10 विकेट लेने के बाद एजाज पटेल ने कहा कि मेरे लिये यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिये ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिये भी. मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं. यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किये, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था, तो उन्होंने कहा, कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था.
हार की कगार पर न्यूजीलैंड
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम मैच हार सकती है. भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पारी को 62 रन पर समेटकर मेजबान को पहली पारी में 263 रन की विशाल बढत दिला दी. इसके बाद पुजारा और मयंक ने टीम इंडिया को दूसरी पारी में ठोस शुरुआत दी.
एजाज पटेल ने 10 विकेट लिए लेकिन बाकी कीवी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए. दूसरी पारी में बल्लेबाज करते हुए भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 62 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 332 रन की कर ली है. शनिवार को स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल (नाबाद 38) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 29) क्रीज पर मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment