इंग्लैंड लीजेंड्स ने मंगलवार को इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ 6 रन से फतह हासिल की, जिसमें जीत के नायक कप्तान केविन पीटरसन रहे.
Road Safety World Series T20 2020-21, India Legends vs England Legends, 9th Match: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 9 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच 9वां मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 11 बाउंड्री ठोकी.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज फिल मस्टार्ड और केविन पीटरसन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 3.5 ओवरों में 45 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद पीटरसन ने डैरेन मैड्डी के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन जुटाए.
मैड्डी 29 रन जुटाकर पवेलियन लौटे, जबकि पीटरसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 37 बॉल में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 75 रन बनाए, जिसके दम पर इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. मेजबान टीम की ओर से यूसुफ पठान ने 3, जबकि इरफान पठान-मुनाफ पटेल ने 2-2 विकेट झटके. IPL 2021 Schedule: BCCI ने जारी किया IPL 2021 का शेड्यूल, यहां देखें सभी मैच
टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत निराशाजनक रही. टीम ने महज 34 रन तक वीरेंद्र सहवाग (6), मोहम्मद कैफ (1), सचिन तेंदुलकर (9) और बद्रीनाथ (8) के रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए.इंग्लैंड टेस्ट सिरीज में जीत से विराट कोहली ने उठ रहे सवालों पर लगाया विराम.
इसके बाद इरफान पठान ने मोर्चा संभाला और मनप्रीत गोनी के साथ आठवें विकेट के लिए अटूट 63 रन की साझेदारी की, लेकिन इंडिया लीजेंड्स जीत के बेहद करीब आकर भी हार गया. इरफान ने 34 बॉल में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली, जबकि गोनी ने 16 गेंदों में 35 रन जड़े. इंग्लैंड की तरफ से मोंटी पनेसर ने सर्वाधिक 3 शिकार किए.
No comments:
Post a Comment