Saturday, 14 April 2018

Jane Kis Karan Ro Padhi Anuska Sharma Kohali

क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसका एक प्रमाण शुक्रवार रात बैंगलोर और पंजाब के बीच बेंगलुरू में हुए मुकाबले में दिखाई दिया। इस मैच में काफी कुछ हुआ लेकिन ये पल काफी अलग और हटकर था।
शु्क्रवार रात आउट होने के बाद निराश होकर पवेलियन लौटते विराट कोहली |तस्वीर साभार: AP
 दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2018 की शुरुआत थोड़ी अजीब रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के इस दिग्गज कप्तान को शुक्रवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत तो मिल गई लेकिन फिर भी उनके लिए वो एक बात को लेकर बेहद निराश होंगे। शुक्रवार रात जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब उनको देखकर साफ पता चल रहा था कि वो बहुत निराश हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..
- पहले काम चलाऊ गेंदबाज ने नींद उड़ाई
दरअसल, दुनिया दुनिया की सभी खतरनाक पिचों पर एक से एक धुरंधर गेंदबाज को अपनी बल्लेबाजी से बेहाल करने वाले विराट कोहली इस सीजन में युवा गेंदबाजों के सामने पस्त होते नजर आ रहे हैं। बैंगलोर की टीम इस सीजन में जब अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तब वो बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। उस मैच में विराट कोहली 32 गेंदों में 31 रन बना चुके थे। सभी गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जिस गेंदबाज के आगे उनकी एक ना चली, उस खिलाड़ी का ये आईपीएल इतिहास में दूसरा ही ओवर था। हम बात कर रहे हैं पार्ट टाइम गेंदबाज नीतीश राणा की जिन्होंने एक ही ओवर किया और इसमें दो लगातार गेंदों पर, पहले एबी डिविलियर्स को कैच आउट कराया और फिर विराट कोहली को बोल्ड कर दिया। विराट ये नजारा देखकर सन्न हो गए थे।
- ..और अब तो हद ही हो गई
इसके बाद शुक्रवार रात (13 अप्रैल) को जब विराट कोहली अपने दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो एक बार फिर वो लय में दिख रहे थे। वो चार चौके जड़ते हुए 15 गेंदों पर 21 रन बना चुके थे और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। इसी बीच अचानक पांचवें ओवर में पंजाब के कप्तान अश्विन ने आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी 17 साल के अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान को गेंद थमा दी, जो पहली


बार इतने बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। विराट जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना ही मुजीब के लिए एक बड़ा लम्हा था लेकिन मुजीब ने विराट को बोल्ड करके सबको हैरान कर दिया। पहले मैच में काम चलाऊ गेंदबाज ने आउट किया जबकि दूसरे मैच में आईपीएल के सबसे युवा गेंदबाज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। शायद यही क्रिकेट है।

1-  फेमस अनसुलझी रहस्यमय 
 2-

- लक्ष्य का पीछा करने वाला चैंपियन

विराट कोहली दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज होने के साथ-साथ इसलिए भी मशहूर हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके आंकड़े सबसे दिलचस्प हैं। मुजीब का ये विकेट इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि उन्होंने विराट को तब 
पस्त किया जब वो लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम लक्ष्य का
 पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 19 शतक दर्ज हैं। अब तक वो वनडे क्रिकेट में 35 शतक जड़ चुके हैं। जबकि आईपीएल में विराट कोहली के नाम 4 शतक और 30 अर्धशतक सहित कुल 4470 रन दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page