म इंडिया के मिस्टर डिपेंडेएबल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट टीम की रीढ़
चेतेश्वर पुजारा @ICCTw माना जाता है. हर टेस्ट मैच में भारतीय पारी इस वॉल के इर्द-गिर्द ही निर्भर करती है. उनके सॉलिड डिफेंस और धीरज भरी पारी भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद करती है. लेकिन अक्सर क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ कई जानकार भी कभी-कभी उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना करते नजर आए हैं. अब एक फैन ने भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) से पुजारा पर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया है. Also Read - WTC 2021 Final के मद्देनजर केन विलियमसन ने दूसरे टेस्ट से लिया आराम, इस खिलाड़ी को मिली कमान
Aasan Tarike Se Math ko Samajhhane ke liye nichhe diye gaye link par click kar ke free me samajhh sakate hai.......
1-त्रिकोणमिति महत्वपूर्ण सूत्र| Trignometry basics आसान तरीके से
ब्रैड हॉग टि्वटर पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब के सेशन में भाग ले रहे थे. उन्होंने इस सेशन को #AskHoggy नाम दिया था. यहां एक फैन ने उनसे पुजारा की बैटिंग पर सवाल पूछा था. फैन ने लिखा, ‘क्या (चेतेश्वर) पुजारा टेस्ट में बहुत धीमे हैं?’ Also Read - Virat Kohli ने शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा के साथ शेयर की पिक्चर, कैप्शन से दिए अहम संकेत
No comments:
Post a Comment