Wednesday, 18 August 2021

फ़ेसबुक ने तालिबान से जुड़ी सामग्रियों को किया बैन, वॉट्सऐप पर भी रोक

 फ़ेसबुक ने तालिबान से जुड़ी सामग्रियों को किया बैन, वॉट्सऐप पर भी रोक

सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक ने बताया है कि उसने तालिबान और इससे जुड़ी सामग्रियों को अपने सभी प्लेटफ़ॉर्म्स पर बैन कर दिया है क्योंकि वह तालिबान को एक आतंकवादी संगठन मानता है.


तालिबान के तेज़ी से बढ़ते प्रभाव के बीच तकनीकी कंपनियों के सामने तालिबान से जुड़ी सामग्रियों के प्रबंधन को लेकर एक नई चुनौती पैदा हो गई है.

फेसबुक ने बताया है कि उसके पास अफ़ग़ान विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम है जो कि इस संगठन से जुड़ी सामग्री पर नज़र रखती है और उसे हटाती है.

फ़ेसबुक के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, अमेरिकी क़ानून के तहत तालिबान एक आतंकवादी संगठन है और हमने अपनी ख़तरनाक संगठन की नीतियों के तहत उन्हें बैन कर दिया है.

प्रवक्ता ने बताया कि इसका मतलब ये है कि कंपनी तालिबान या उनके लिए बनाए गए एकांउटों को हटा देगी और अपने यहाँ उनकी प्रशंसा, सहयोग या उनका प्रतिनिधित्व करने को रोकेगी.

फेसबुक ने बताया है कि उसकी ये नीति अन्य मंचों इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर भी लागू होती है.

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में आया है कि तालिबान वॉट्सऐप की मदद से बातचीत करते थे.

फेसबुक ने बीबीसी को बताया है कि अगर उसे वॉट्सऐप पर इस संगठन से जुड़े अकाउंट मिले तो वह उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी.

हाल ही में प्रतिद्वंदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यूट्यूब भी तालिबान से जुड़ी सामग्री को लेकर आलोचना के घेरे में आए हैं.

इसके साथ ही ट्विटर ने ये भी बताया है कि लगातार छह दिनों तक अकाउंट अनलॉक रखने के साथ ही कांग्रेस के 5,000 अकाउंट लॉक करने के बाद आख़िर किस आधार पर अनलॉक करने का फ़ैसला किया गया है.

ट्विटर लगातार अपनी प्रतिक्रिया में ये कह रहा था कि उसने अपने नियमों का पालन करते हुए ये कदम उठाए हैं.

पिछले दिनों ट्विटर ने एक नाबालिग़ दलित बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार, हत्या और जबरन दाह संस्कार के बाद पीड़ित परिवार की तस्वीर पोस्ट करने पर राहुल गाँधी समेत कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई ट्विटर अकाउंट्स को लॉक कर दिया था.

कांग्रेस ने कहा-सत्यमेव जयते

कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया एक ट्वीट के माध्यम से दी है. इस ट्वीट में लिखा गया है - ‘सत्यमेव जयते’.

कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज रोहन गुप्ता ने बताया है कि कांग्रेस के इन सभी अकाउंट्स को अनलॉक कर दिया गया है. गुप्ता ने ये बात न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए कही.

हालांकि, अनलॉक करने की कोई वजह नहीं बताई गयी है.

ट्विटर ने बताई वजह

ट्विटर ने अपने इस फैसले के लिए ज़िम्मेदार वजह का ज़िक्र अपने बयान में किया है.

ट्विटर ने अपने बयान में कहा है, "अपील प्रक्रिया के तहत, राहुल गांधी ने हमारे इंडिया ग्रेवियांस चैनल (भारत में ट्विटर से शिकायत करने का मंच) के माध्यम से संबंधित तस्वीर उपयोग करने के लिए औपचारिक सहमति पत्र की एक प्रति दी है."

ट्विटर ने कहा है कि इस आधार पर अकाउंट अनलॉक करने का फै़सला किया गया है.

मगर साथ ही भारतीय क़ानून को ध्यान में रखते हुए ट्विटर ने संबंधित ट्वीट को भारत में देखे जाने से रोक दिया है.

राहुल ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने शुक्रवार को यूट्यूब पर जारी किए गए अपने बयान में ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था , "एक कंपनी अपने बिज़नेस के ज़रिये हमारी राजनीति को परिभाषित कर रही है, और एक राजनेता के बतौर मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा."

उन्होंने कहा था, "मेरे ट्विटर को बंद कर वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं. ये देश के लोकताँत्रिक ढांचे पर एक हमला है."

"यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है. यह केवल मुझे ख़ामोश करने की बात नहीं है. ट्विटर पर मेरे 19-20 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. आप उनके किसी विचार को जानने के अधिकार को नकार रहे हैं."

राहुल ने ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा था, "हमारे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा. हमें लगा था ट्विटर एक आशा की किरण है. मगर अब ये साफ़ है कि ट्विटर एक निष्पक्ष मंच नहीं, ये एक पक्षपाती मंच है, जो उस वक़्त की सरकार की बात सुनती है."

इसके साथ ही राहुल गांधी ने चेतावनी दी थी कि राजनीतिक संदर्भ में पक्षपात करने का ट्विटर पर असर होगा और ये निवेशकों के लिए 'एक ख़तरनाक बात' है.

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page