इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं मोहम्मद शमी के क्रिकेट जगत में उन खास कारनामों के बारे में जो शमी को सबसे अलग बनाते हैं.
हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने आज अपने जीवन के 30 साल पूरे कर लिए हैं. साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी ने इस दौरान क्रिकेट जगत में कई विशेष कीर्तिमान हासिल किए हैं. तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, शमी की ओर से क्रिकेट की दुनिया में बनाए गए कुछ अनूठे रिकॉर्ड की पेशकश. जो यह बताते हैं कि टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में मोहम्मद शमी से बेस्ट कोई नहीं.
वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले इकलौते बॉलर
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012-13 के दौरान 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज को टीम इंडिया पहले ही 0-2 से गंवा चुकी थी. सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मैच में अपने बेहतरीन और कसी हुई बॉलिंग के दम पर शमी ने टीम इंडिया को 167 रन डिफेंड करने में अहम भूमिका अदा की थी. मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 9 ओवर में 1 विकेट हासिल किया, जबकि 4 मेडन ओवर डाले. डेब्यू मैच पर वनडे में किसी भी बॉलर ने इतने मेडन ओवर नहीं डाले हैं.
टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले छठे भारतीय
साल 2013 के अंत में ही मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेटमें अपना डेब्यू किया. शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाते हुए कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए. डेब्यू टेस्ट पर पांच विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी छठे भारतीय हैं.
एक कैंलेडर वर्ष में सबसे ज्यादा वनडे विकेट
मोहम्मद शमी ने पिछले साल सफेद और लाल गेंद से अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. खासकर वनडे फॉर्मेट में शमी दुनिया के सबसे खतरनाक साबित हुए थे. यही कारण था, जो मोहम्मद शमी ने साल 2019 में वनडे में सबसे अधिक 42 विकेट चटकाए थे. इससे पहले साल 2014 में भी शमी ने 38 विकेट वनडे क्रिकेट में झटके थे.
विश्व कप में हैट्रिक हासिल करने वाले दूसरे इंडियन बॉलर
क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप के इतिहास में अब तक ऐसे 11 गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान हैट्रिक ली है. ऐसे में मोहम्मद शमी भारत के चेतन शर्मा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में हैट्रिक दर्ज है. शमी ने यह रिकॉर्ड पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था.
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
वनडे क्रिकेट में अगर सबसे तेज 100 विकेट लेने की बात कि जाए तो मोहम्मद शमी इकलौते ऐसे भारतीय बॉलर हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे तेज विकेटों का शतक पूरा किया है. शमी ने यह कारनाम मजह 56 वनडे में पूरा कर लिया था. साल 2019 में मोहम्मद शमी ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी.
No comments:
Post a Comment