World Cup 2019: ये अहम रिकॉर्ड क्रिस गेल के निशाने पर रहेंगे वर्ल्ड कप में
Updated: 24 May 2019 23:07 IST
World Cup 2019: भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सहित सात खिलाड़ी चौथी बार विश्व कप में शिरकत करेंगे. धोनी 2007 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और 2011 में उनकी अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. उन्होंने अब तक विश्व कप में 20 मैचों में 507 रन बनाए हैं तथा 32 शिकार किए हैं
नई दिल्ली:
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप(World Cup 2019) में उतरने के साथ ही पांच या इससे अधिक बार इस क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने वाले क्रिकेटरों के विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले दुनिया 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे. भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद सर्वाधिक छह - छह विश्व कप (World Cup 2019) में खेले हैं, लेकिन 16 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पांच विश्व कप (World Cup 2019) में खेले हैं. इनमें ब्रायन लारा, इमरान खान, अर्जुन रणतुंगा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, रिकी पोंटिंग, जाक कैलिस आदि शामिल हैं. गेल अब लारा और शिवनारायण चंद्रपाल के बाद इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बनेंगे.
वर्तमान विश्व कप में भाग ले रहे खिलाड़ियों में केवल दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने पिछली सदी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इनमें गेल के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक शामिल हैं. मलिक ने अपना पहला वनडे मैच 14 अक्टूबर 1999 को खेला था. मलिक हालांकि, इससे पहले केवल 2007 विश्व कप में ही पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे.
No comments:
Post a Comment