Sunday, 26 May 2019

IND vs NZ, 4th Warm-up game: हार के बाद विराट कोहली ने डाली इन अहम प्वाइंट्स पर रोशनी

IND vs NZ, 4th Warm-up game: हार के बाद विराट कोहली ने डाली इन अहम प्वाइंट्स पर रोशनी

Updated: 26 May 2019 00:01 IST

IND vs NZ, 4th Warm-up game: कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि नई गेंद के साथ हमारे गेंदबाजो को बहुत ही फायदा मिला. गेंद को अच्छी सीम मिल रही थी, तो थोड़ी स्विंग भी उन्हें मिली और इसने हमें फायदा पहुंचाया.

केनिंगटन ओवन्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में मिली हार ने करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को झंकझोर दिया है. कीवी टीम ने बहुत ही आसानी से भारत को छह विकेट से हरा  दिया. मैच के बाद विराट कोहली ने हार के कारण बताते हुए आगे के लिए जरूरी कई अहम पहलुओं का जिक्र किया. वहीं, कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि नई गेंद के साथ हमारे गेंदबाजो
को बहुत ही फायदा मिला. गेंद को अच्छी सीम मिल रही थी, तो थोड़ी स्विंग भी उन्हें मिली और इसने हमें फायदा पहुंचाया. 





View image on Tbharatiyahelp.blgspt.comभारतीय कप्तान ने कहा कि दूसरी पारी में हालात बहुत ही मुश्किल हो चले थे और इस दौरान पिच में गेंदबाजों के लिए वैसी मदद नहीं थी, जो शुरुआती सत्र में दिखाई पड़ी. कोहली ने अर्द्धशतक ठोककर अपना दावा पेश करने वाले रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा ने बहुत ही अच्छी पारी खेली. निश्चित ही 50 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद स्कोर को 180 रन तक पहुंचाना एक अच्छा प्रयास रहा. 



विराट बोले कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अगर शीर्ष क्रम जल्द ही ढह जाता है, तो निचले क्रम को रन बनाने होते हैं. हार्दिक पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, तो धोनी ने दबाव को अपने ऊपर लिया. और इसके बाद जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. विराट ने कहा कि वर्ल्ड कप में फील्डिरों का रोल बहुत ही अहम होने जा रहा है. 
कोहली ने कहा कि आधे-अधूरे मौके बहुत ही अहम होंगे और इन्हें हमें मौकों में तब्दील करना होगा. हमें हर विभाग में बहुत ही निर्णायक होना पड़ेगा. 

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page