IND vs NZ, 4th Warm-up game: हार के बाद विराट कोहली ने डाली इन अहम प्वाइंट्स पर रोशनी
Updated: 26 May 2019 00:01 IST
IND vs NZ, 4th Warm-up game: कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि नई गेंद के साथ हमारे गेंदबाजो को बहुत ही फायदा मिला. गेंद को अच्छी सीम मिल रही थी, तो थोड़ी स्विंग भी उन्हें मिली और इसने हमें फायदा पहुंचाया.
केनिंगटन ओवन्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में मिली हार ने करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को झंकझोर दिया है. कीवी टीम ने बहुत ही आसानी से भारत को छह विकेट से हरा दिया. मैच के बाद विराट कोहली ने हार के कारण बताते हुए आगे के लिए जरूरी कई अहम पहलुओं का जिक्र किया. वहीं, कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि नई गेंद के साथ हमारे गेंदबाजो को बहुत ही फायदा मिला. गेंद को अच्छी सीम मिल रही थी, तो थोड़ी स्विंग भी उन्हें मिली और इसने हमें फायदा पहुंचाया.
विराट बोले कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अगर शीर्ष क्रम जल्द ही ढह जाता है, तो निचले क्रम को रन बनाने होते हैं. हार्दिक पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, तो धोनी ने दबाव को अपने ऊपर लिया. और इसके बाद जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. विराट ने कहा कि वर्ल्ड कप में फील्डिरों का रोल बहुत ही अहम होने जा रहा है.
कोहली ने कहा कि आधे-अधूरे मौके बहुत ही अहम होंगे और इन्हें हमें मौकों में तब्दील करना होगा. हमें हर विभाग में बहुत ही निर्णायक होना पड़ेगा.


No comments:
Post a Comment