Sunday, 15 April 2018

आज हम आपको बता रहे हैं फिल्मी दुनिया की कुछ ऐसी ही कारों के बारे में और जानें कि असल जिंदगी में हम इनके कितने करीब पहुंच

 


+5और स्लाइड देखें
शील्ड की फ्लाइंग कार।
कोई कार हवा में उड़ती है, तो कोई मिसाइल दागती है। कोई बन जाती है एक खतरनाक हथियार। हॉलीवुड फिल्मों में आपने अक्सर ऐसे दृश्य देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन कारों के बिना सुपरहीरोज का क्या होता? इतना ही नहीं, क्या ये सुपरकारें हमें असल जिंदगी में देखने मिल सकती हैं? आज हम आपको बता रहे हैं फिल्मी दुनिया की कुछ ऐसी ही कारों के बारे में और जानें कि असल जिंदगी में हम इनके कितने करीब पहुंचे हैं।दुनिया की पहली उड़ने वाली...
- रियल लाइफ में तो हम उड़ने वाली कारों के बेहद करीब पहुंच चुके हैं, कई कंपनियां 2019 में इन्हें बाजार में लॉन्च करने की बात भी कर चुकी हैं, लेकिन आपको बता दें कि उड़ने वाली कार का कंसेप्ट पहले फिल्मों तक ही सीमित था।

1-भारत में हुई ऐसी 7 रहस्यमयी चीज़ें, जिनका जवाब दुनिया में आज तक कोई नहीं दे पाया है /

- एजेंट अॉफ शील्ड नाम की हॉलीवुड मूवी में दिखाई गई फ्लाइंग कार के लोग फैन थे। फिल्म में दिखाया गया कि इंटेलीजेंस के लोग लाल रंग की उड़ने वाली कॉर्वेट कार का इस्तेमाल करते हैं, जो उड़ने के साथ-साथ कई तरह के हथियारों से लैस रहती है। इस कार की खासियत रहती है कि ये आग भी उगलती है।

तो किस हद तक सच हो सकती है कल्पना
- पुराने दौर की साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाई जाने वाली चीजों को ज्यादातर लोग कल्पना ही मानते रहे, पर साइंस ने रियल लाइफ में उड़ने वाली कार लाकर ये साबित कर दिया कि सुपरहीरोज द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों को असली में बनाया जा सकता है।
आगे की स्लाइड्स में देखें, किन साइंस फिक्शन फिल्मों में हमने देखीं सुपरकार्स...

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page