टी20 सिरीज़ में 3-0 से जीत के बाद भारत की टीम न्यूज़ीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेल रही है. इसका पहला मुक़ाबला दोनों टीमों के बीच गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ.
टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी ली और दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए.
भारत की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. वहीं पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतक बनाया.
दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 113 रनों की नाबाद साझेदारी की है.
भारतीय पारी में गिल का अर्धशतक, जेमिसन ने लिए तीन विकेट
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. स्कोरबोर्ड पर जब केवल 21 रन था तब सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 13 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. गिल ने अर्धशतक जमाया लेकिन इसके तुरंत बाद वो आउट हो गए. दूसरा विकेट 82 रन पर गिरा.
इसके बाद टीम का स्कोरी अभी तिहाई अंक में पहुंचा ही था कि चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट गए.
पुजारा ने 26 रनों का योगदान दिया. चौथा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा. जिन्होंने 35 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड की ओर से तीन विकेट काइल जेमिसन ने लिया तो एक विकेट टिम साउदी को मिला.
दोनों टीमें इससे पहले जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में आमने सामने थीं. जहां भारत को 8 विकेट से हरा कर न्यूज़ीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी.
No comments:
Post a Comment