भूत पुलिस' (Bhoot Police) फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब यामी गौतम (Yami Gautam) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। एक तरफ जैकलीन हाथ में हंटर लिए तो वहीं यामी 'मशाल' लिए नजर आ रही हैं।

यामी ने ने खुद इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म में यामी के कैरेक्टर का नाम 'माया' है। यामी ने बेहद मजेदार कैप्शन के साथ पोस्टर शेयर किया है। ऐक्ट्रेस ने लिखा, 'अपनी खूबसूरती से सबको मंत्रमुग्ध करने माया आ गई।' पोस्टर में इस बात का भी खुलासा किया गया है। फिल्म जल्द ही disney+hotstar vip पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सैफ, विभूति का किरदार निभाएंगे , अर्जुन, चिरौंजी नाम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, जैकलीन, कनिका का किरदार निभाती नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment