Thursday, 8 July 2021

Bhoot Police: जैकलीन के 'हंटर' के बाद अब 'मशाल' लिए यामी गौतम का फर्स्ट लुक रिलीज

 

भूत पुलिस' (Bhoot Police) फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब यामी गौतम (Yami Gautam) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। एक तरफ जैकलीन हाथ में हंटर लिए तो वहीं यामी 'मशाल' लिए नजर आ रही हैं।

 
यामी और जैकलीन
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बाद 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) में यामी गौतम (Yami Gautam) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में यामी बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं। 8 जुलाई को जैकलीन का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें वह हाथ में हंटर लिए नजर आ रही हैं। अब यामी का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वह हाथ में 'मशाल' लिए नजर आ रही हैं। फिल्‍म में सैफ के साथ यामी गौतम (Yami Gautam), जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लीड रोल में हैं।




यामी ने ने खुद इस पोस्‍टर को अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म में यामी के कैरेक्टर का नाम 'माया' है। यामी ने बेहद मजेदार कैप्शन के साथ पोस्टर शेयर किया है। ऐक्ट्रेस ने लिखा, 'अपनी खूबसूरती से सबको मंत्रमुग्ध करने माया आ गई।' पोस्टर में इस बात का भी खुलासा किया गया है। फिल्म जल्द ही disney+hotstar vip पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सैफ, विभूति का किरदार निभाएंगे , अर्जुन, चिरौंजी नाम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, जैकलीन, कनिका का किरदार निभाती नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page