बटला हाउस एनकाउंटर में आरिज खान के दोषी पाए जाने के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी को साल 2008 का उनका एक बयान याद दिलाया है। एनकाउंटर से जुड़े एक केस में दिल्ली की
- 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद हुए बटला हाउस बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़े एक केस में दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है। एनकाउंटर के जिस ऑपरेशन को लेकर आरिज को दोषी बनाया गया है, उसे लेकर बीते एक दशक में तमाम थ्योरी और राजनीतिक बयान सामने आ चुके हैं। इसे चाहे मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण कहें या कुछ और लेकिन एक दशक के इस दौर में ममता बनर्जी सरीखे तमाम नेता ऐसे रहे हैं, जिन्होंने इस एनकाउंटर में मारे गए दोषियों से ही संवेदना जताते हुए बयान दिए थे। ममता बनर्जी के ऐसे ही एक बयान को लेकर बीजेपी ने अब उन्हें उनका भाषण याद दिलाया है।
दरअसल, ममता बनर्जी ने 17 अक्टूबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए बटला हाउस के एनकाउंटर को फर्जी बताया था। ममता उस वक्त तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और पश्चिम बंगाल में उस वक्त वाम दलों की सरकार थी। ऐसे में ममता ने जामिया नगर की इस सभा में कहा कि बटला हाउस का एनकाउंटर एक फेक ऑपरेशन था और अगर वो गलत साबित हुईं तो राजनीति छोड़ देंगी। ममता ने इस ऑपरेशन की जूडिशल एंक्वायरी कराने की भी मांग की थी।
ममता बनर्जी के अलावा तत्कालीन समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी एनकाउंटर ऑपरेशन पर सवाल उठाए थे। वहीं कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में उस वक्त के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि जब उन्होंने एनकाउंटर की तस्वीर सोनिया को दिखाई तो उनकी आंख में आंसू आ गए।
No comments:
Post a Comment