संजू सैमसन फिर से उन संभावनाशील विकेट कीपर बल्लेबाज़ों की कतार में आ गए हैं जिनमें क्रिकेट विशेषज्ञ और समीक्षक महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी देखते हैं.
सैमसन मंगलवार की शाम शारजाह के मैदान पर जब चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा रहे थे तब ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर उन्हें लेकर बाकी दुनिया को बहस की चुनौती दे रहे थे.
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "संजू सैमसन न सिर्फ़ भारत में सबसे उम्दा विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं बल्कि भारत के सबसे उम्दा युवा बल्लेबाज़ हैं! कोई बहस करेगा?
कोई और दिन होता तो बहस की गुंजाइश निकल भी सकती थी. शारजाह में मंगलवार का दिन तो सैमसन का ही था. 19 गेंद में हाफ सेंचुरी. कुल जमा 32 गेंदों की पारी में 74 रन. एक चौका और नौ लंबे-लंबे छक्के. हालांकि मैच में कुल 33 छक्के लगे लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा सैमसन की हिटिंग की हुई.
No comments:
Post a Comment