आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए नया एंथम तैयार किया गया है जिसकी चर्चा हो रही है. बता दें कि इस बार आईपीएल भारत से बाहर दुबई में खेला जाना है

IPL 2020 IN
UAE: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए नया एंथम (IPL 2020 anthem) तैयार
किया गया है जिसकी चर्चा हो रही है. बता दें कि इस बार आईपीएल भारत से बाहर
दुबई में खेला जाना है. ऐसे में म्यूजिक डायरेक्टर अजय राओ माल्पे ने उसी
को ध्यान में रखते हुए एंथम' 'आएंगे हम वापस' को तैयार किया है. आईपीएल के
नए एंथम को लेकर एक विवाद सामने आ गया है. दिल्ली के रैपर कृष्णा (KRSNA)
ने आरोप लगाया है कि उनके रैप नंबर से इस एंथम के बोल चोरी किए गए हैं.
कृष्णा का आरोप है कि उनके द्वारा लिखी गई रैप सॉन्ग को चुराकर इस बार के
आईपीएल एंथम को बनाया गया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि
मैनेजमेंट टीम और लीगल टीम इस बारे में एक्शन लेने वाली है.

No comments:
Post a Comment