Thursday, 17 September 2020

सुरेश रैना के फूफा की हत्या मामले में तीन गिरफ़्तार, क्या बोले रैना


भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमला करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पठानकोट पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

पठानकोट पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि पकड़े गये तीन लोगों के बाकी 11 और साथियों की तलाश की जा रही है. गैंग के 14 लोगों में 11 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं.

यह भी सामने आया है कि तीनों अपराधियों ने अपने साथियों सहित मिलकर पहले घटनास्थल की जांच-पड़ताल की थी और फिर सीढ़ी से अंदर घुसे थे.

19-20 अगस्त की देर रात को लूट की नीयत से सुरैश रैना की बुआ के घर पर हमला किया गया था और जब हमला हुआ तो पूरा परिवार छत पर सोया थाइस हमले में रैना के 58 साल के फूफा अशोक कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसमें उनकी बुआ और भाइयों को भी गंभीर चोटें आई थीं. बाद में उनके एक फुफेरे भाई की भी मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद रैना आईपीएल छोड़कर तुरंत घर वापस आ गए थे.

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page