Thursday, 10 September 2020

क्रिकेटर हरभजन सिंह से ठगी, चेन्नई के उद्योगपति ने लगाया 4 करोड़ रुपये का चूना

 

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ठगी का शिकार हो गए हैं। उनके साथ 1-2 लाख रुपये की नहीं बल्कि पूरे 4 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इसके लिए हरभजन ने चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ वहां की सिटी पुलिस को शिकायत दी है। हालांकि उद्योगपति ने अग्रिहरभजन सिंहम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है।



दरअसल हरभजन सिंह ने साल 2015 में एक दोस्त के कहने पर चेन्नई के एक व्यापारी जी. महेश को चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन का आरोप है कि वे लगातार महेश से अपना पैसा वापस मांग रहे थे, लेकिन वह हर बार थोड़ा समय मांग लेता था।
बार-बार तगादा करने पर पिछले महीने महेश ने 25 लाख रुपये का एक चेक हरभजन को दिया था, जो बैंक में जमा कराने के बाद महेश के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के चलते बाउंस हो गया। इसके बाद हरभजन ने चेन्नई जाकर तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत सौंपी। इस शिकायत पर फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन एसीपी विश्वेश्वरैया को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिन्होंने महेश को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
उधर, समन मिलने के बाद महेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले
उधर, समन मिलने के बाद महेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है। महेश ने एक शपथपत्र में हरभजन से कर्ज के तौर पर पैसे लेने की बात मानी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि वो सारा भुगतान कर चुका है। इसी आधार पर महेश ने मद्रास हाईकोर्ट से गिरफ्तारी टालने के लिए अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page