Tuesday, 8 September 2020

आईपीएल में स्पिनर्स गेम चेंजर होंगे:कोहली की आरसीबी टीम के डायरेक्टर ने कहा- यूएई की विकेट पर 150 से 160 का स्कोर अच्छा हो सकता है

 आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में स्पिनर्स गेम चेंजर साबित होंगे। वहीं, टीम के लिए 150 से 160 रन मैच विनिंग स्कोर हो सकता है। आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

टूर्नामेंट में आरसीबी अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच फाइनल मिलाकर कुल 60 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले तीन वेन्यू दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

अबु धाबी में हमेशा स्पिनर्स को मदद मिलती है
आरसीबी के ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें हेसन ने कहा, ‘‘कुछ मैदान पर स्पिनर्स का रोल काफी अहम होगा। अबु धाबी जैसे मैदान पर स्पिनर्स को हमेशा मदद मिली है। यह काफी बड़ा ग्राउंड भी है। जबकि दुबई और शारजाह में इसके (अबु धाबी) मुकाबले थोड़ी कम मदद मिलने की संभावना है।’’

यूएई के हालात के हिसाब से खुद को जल्दी ढालना होगा


उन्होंने कहा, ‘‘हर विकेट की जानकारी मिलने के बाद हम पर काफी लोड है। हालांकि, दिए गए समय में हमें यहां के हालात के हिसाब से ढलना होगा। यह काबिलियत हमारे पास होनी चाहिए। बिल्कुल यहां मैदान पर स्पिन का रोल काफी अहम रहने वाला है। यूएई में 150 से 160 का स्कोर काफी अच्छा हो सकता है।’’

पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा
हेसन ने कहा, ‘‘मैं यह महसूस करता हूं कि हमें अपने पुराने खिलाड़ियों के गेम को जल्दी इम्प्रूव करने की जरूरत है। टीम के प्रदर्शन को भी सुधारने की जरूरत है। हमें टीम और उन खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाना होगा, जो अतीत में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखा सके हैं।’’


No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page