Coronavirus in India: तमाम प्रयासों के बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों के रिकॉर्ड रोज टूट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में Covid-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं.
जुलाई महीने में कोरोना के मामला तेजी से बढ़ते हुए नजर आए हैं. 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कुल संक्रमितों के 64 फीसदी मामले शामिल हैं तो वहीं 54 फीसदी मौतें इस अवधि के दौरान हुई है. अकेले जुलाई में 10,80,232 मामले सामने हैं जोकि कुल मामलों का 63.69 फीसदी है, वहीं इस महीने में 19,618 लोगों की मौत हुई है जोकि कुल मृतकों का फीसदी है.
समय के साथ भारत में टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ICMR के अनुसार 31 जुलाई को देश में 5,25,689 नए टेस्ट किए गए वहीं अब तक कुल 1,93,58,659 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
No comments:
Post a Comment