Saturday, 1 August 2020

Coronavirus in India: बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 57,118 नए मामले, 700 से ज्यादा की मौत

Coronavirus in India: तमाम प्रयासों के बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों के रिकॉर्ड रोज टूट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में Covid-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं.


Coronavirus in India: बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 57,118 नए मामले, 700 से ज्यादा की मौत
Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले
 


जुलाई महीने में कोरोना के मामला तेजी से बढ़ते हुए नजर आए हैं. 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कुल संक्रमितों के 64 फीसदी मामले शामिल हैं तो वहीं 54 फीसदी मौतें इस अवधि के दौरान हुई है.  अकेले जुलाई में 10,80,232 मामले सामने हैं जोकि कुल मामलों का 63.69 फीसदी है, वहीं इस महीने में 19,618 लोगों की मौत हुई है जोकि कुल मृतकों का फीसदी है. 

समय के साथ भारत में टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ICMR के अनुसार 31 जुलाई को देश में  5,25,689 नए टेस्ट किए गए वहीं अब तक कुल 1,93,58,659 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 
 
 

 

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page