Thursday, 12 April 2018

Dhoni Ke Sath Dhokha Ye कंपनी nahi De Rahi Dhoni Ka Paisa..

रिह्टी स्पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण पांडे ने कहा कि उन्होंने हमें मार्केटिंग और ब्रांडिंग के कामों का पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी पर उनका करीब 200 करोड़ रुपए बकाया है। धोनी आम्रपाली ग्रुप के पिछले 6-7 साल से ब्रांड एबेंसडर हैं।  ayesa mana jata h ki  .........................


chalo vo bhi keya kare 

इस मुद्दे पर आम्रपाली ग्रुप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
New Delahi : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप (Amrapali Group) से 150 करोड़ रुपए की मांग की है।  उन्होंने आरोप लगाया है कि ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद कंपनी ने उनका पेमेंट नहीं किया है। आम्रपाली ग्रुप की आर्थिक हालत अभी पतली है। कंपनी कई शहरों में अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पूरे नहीं कर पा रही है। रिह्टी स्पोर्ट्स कंपनी जो कि धोनी का पूरा काम देखती है उसने आम्रपाली के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में रिकवरी का केस फाइल किया है। एम एस धोनी (MS Dhoni)अभी टी20 टीम चेन्नई सुपर किंग के कप्तान हैं।

रिह्टी स्पोर्ट्स (Rhiti Sports) के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण पांडे ने कहा कि उन्होंने हमें मार्केटिंग और ब्रांडिंग के कामों का पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी पर उनका करीब 200 करोड़ रुपए बकाया है। धोनी आम्रपाली ग्रुप के पिछले 6-7 साल से ब्रांड एबेंसडर हैं। अप्रैल 2016 में उन्होंने कंपनी के इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उनको ट्रोल भी किया गया था। कंपनी ने प्रोजेक्ट पूरे नहीं किए थे इस कारण लोगों ने ब्रांड एंबेसडर धोनी को निशाना बनाया। कई लोगों ने उनको ट्विटर पर टैग कर अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की।
इस मुद्दे पर आम्रपाली ग्रुप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 2016 में आम्रपाली ने भारतीय क्रिकेट टीम के हर सदस्य को नोएडा के आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में एक विला देने का एलान किया था। 9 करोड़ रुपए कीमत वाले इन विला को 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को देने का कंपनी ने वादा किया था। धोनी को कंपनी ने 1 करोड़ का विला देने का कहा था और टीम के दूसरे सदस्यों को 55 लाख के विला देने का कहा था। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक ये विला कभी बनाए ही नहीं गए न ही इनको क्रिकेटर्स को दिया गया।

No comments:

Post a Comment

83 Box Office: पहले सोमवार को रणवीर सिंह की फिल्म 83 का हुआ ऐसा हाल, जानें- चार दिनों का कलेक्शन

  नई दिल्ली, जेएनएन।  रणवीर सिंह की फिल्म 83 की हालत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं है। ओपनिंग वीकेंड में नेट कलेक्शन का अर्द्ध शतक लगाने से चूकी ...

Click on tha page